¡Sorpréndeme!

यूपी: फिल्म में काम मिलते ही इस सिपाही का हुआ प्रमोशन, बन गया टू स्टार दरोगा

2018-10-31 1,390 Dailymotion

a constable work in a film after that he make inspector agra

आगरा। पुलिस में ऊंचे पदों पर प्रमोशन पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं। कुछ ऐसा ही एक सिपाही के साथ हुआ है लेकिन थोड़ा अलग अंदाज में। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस सिपाही ने बॉलीवुड में दस्तक क्या दी कि वह तो बिना प्रमोशन पाए ही दरोगा बन गया है। बिना प्रमोशन दरोगा बनने वाला उत्तर प्रदेश पुलिस का यह सिपाही इटावा जनपद के सैफई का रहने वाला है।