¡Sorpréndeme!

यूपी के मऊ में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता, मुहर्रम के चालीसवें में ब्राह्मणों ने मनाया मातम

2018-10-31 1 Dailymotion

two brahmin man participate in moharram programme mau

मऊ। उत्तर प्रदेश का मऊ जनपद काफी संवेदनशील रहा है। बावजूद इसके यहां अमन-चैन और हिन्दू-मुस्लिम एकता देखने को मिलती है। इमाम हुसैन के चालीसवें मुहर्रम के जुलुस में गाजीपुर से आए राजकुमार पांडेय एवं ऋषि पांडेय के अंजुमन ने मुहर्रम के जुलुस पर नौहा पढ़ा साथ में मातम भी किया। इस बाबत ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मकसूद ने बताया कि जनपद के हिन्दू-मुस्लिमों में काफी भाईचारा है। गाजीपुर से आए अंजुमन राजकुमार पांडेय एवं अंजुमन ऋषि पांडेय ने मुहर्रम पर नौहा पढ़ हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा की मिसाल कायम की है। जनपद भले ही संवेदनशील की श्रेणी में आता हो पर यहां हिन्दू-मुस्लिम में भाईचारा बहुत है जो इस आलम के जुलुस में देखने को मिलता है।