¡Sorpréndeme!

वोट यात्रा: क्या है राजस्थान की आवाज़ ? जनता किसकी लगाएगी नैय्या पार ?

2018-10-29 6 Dailymotion

चुनावी शो वोट यात्रा में आपका स्वागत है। आज से राजस्थान में वोट यात्रा का आगाज़ हो रहा है. हमने अपनी वोट यात्रा शुरू की मेवाड़ और मारवाड़ को मिलाने वाले राजसमंद जिले से. पिछली बार जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्ज़ा किया था. वसुंधरा सरकार में मंत्री किरण महेश्वरी भी यहीं से है. लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग है. कौन है राजसमंद की पसंद.