¡Sorpréndeme!

लखनऊ में बाइक और बस का भीषण हादसा, लोग सुरक्षित बचे

2018-10-29 22 Dailymotion

bus and Bike accident in Lucknow, people saved by police

लखनऊ। राजधानी में लोहिया पथ पर एक रोडवेज बस में सामने से आ रही बाइक की जबरदस्त टक्कर लगी। स्पीड़ तेज होने के चलते बाइक बस के नीचे घुस गई और उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची यूपी—100 की टीम ने न सिर्फ बाइक को बस के नीचे से निकाला, बल्कि उसे वहां से दूर भी ले गई। इसके बाद बस में बैठे सभी लोगों को भी सकुशल बाहर निकाला। घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया।