¡Sorpréndeme!

यूपी: दबंगों ने बीच सड़क महिलाओं को बेरहमी से पीटा, पुलिस खड़ी-खड़ी देखती रही यह सब

2018-10-29 841 Dailymotion

goons beaten womens in kanpur infront of police

कानपुर। यूपी में पुलिस का डर लोगों के अंदर से खत्म होता जा रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कानपुर स्थित सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके में दबंगों ने सरेआम महिलाओं की पिटाई कर दी। महिलाओं को पिटता देख वहां मौजूद पुलिस वाले मौके से नदारद हो गए। इस घटना के बाद क्रोधित महिलाओं ने पुलिस को बुरा-भला कहा और पुलिसवालों को वर्दी उतार चूड़ियां पहनने की नसीहत दी।