यूपी के मुज़फ्फरनगर में हुए सड़क हादसे का लाइव विडियो सामने आया है. तस्वीरे काफी खौफनाक है. आपको एक बार फिर से पूरा वीडियो दिखा रहे हैं. देखिए कार पहले डिवाइडर से टकराती है और फिर कुछ ही सेकेंड में महिला को कुचलते हुए पास के दुकान में घुस जाती है.महिला का नाम फूलमती है. घर से निकलने से पहले शायद ही फूलमती को अंदाजा होगा कि आज उसका आखिरी दिन है. सड़क पर मौत उसका इंतजार कर रही है.