mbbs student killers arrest today in etawah
इटावा। यूपी के इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र को गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से डॉक्टर की लूटी गई बाइक समेत 31 बोर की पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए हैं। बता दें कि बुधवार की शाम 7 बजे सैफई पेट्रोल पंप के पास तीन बदमाशों ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र विपिन यादव को गोली मार दी और उसकी बाइक छीन कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी के एबीबीएस छात्र ने यूनिवर्सिटी की सभी स्वास्थ सेवाएं ठप्प कर कैम्पस में ही 36 घंटे तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना भी दिया था।