¡Sorpréndeme!

Bus Accident In Bihar Patna II हाईवोल्टेज तार की चपेट में आई बस

2018-10-26 2 Dailymotion

बिहार की राजधानी पटना से दरभंगा जा रही एक यात्री बस शुक्रवार को पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पटना के मीठापुर बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर एक बस दरभंगा की ओर जा रही थी तभी धनुकी मोड के पास बस चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-high-voltage-wire-dropped-on-bus-dozen-passenger-succumbs-3-die-2239010.html