¡Sorpréndeme!

STF ने पुराने लखनऊ में चल रहे अवैध ब्लड बैंक का पर्दाफाश किया

2018-10-26 105 Dailymotion

एसटीएफ ने पुराने लखनऊ में चल रहे अवैध ब्लड बैंक का पर्दाफाश कर गुरुवार देर रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग प्रोफेशनल डोनर का खून लेकर उसमें सेलाइन वाटर मिलाकर उसकी मात्रा दोगुना कर देते थे। सरगना अपने घर में ही प्रोफेशनल डोनर का खुद ही खून निकालता था और एक यूनिट ब्लड से दो यूनिट ब्लड बना लेता था।