¡Sorpréndeme!

हिंदुस्तान की सबसे हैरान करने वाली खबर; एक तांत्रिक ने तय कर दी मौत की तारीख

2018-10-26 2 Dailymotion

आज जब देश विज्ञान और तकनीक की नई ऊंचाइयों को छू रहा है तो वहीं गाजियाबाद का एक परिवार अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़ा है. इस घर की एक महिला की मौत की तारीख एक तांत्रिक ने तय कर दी है. दरअसल घर में खून से सने कपड़े मिलने के बाद परिवार में दहशत का माहौल है. खबर है कि घर में रोज खून से सने कपड़े मिल रहे हैं. इन्हीं 6 दिनों से घर की बहू बीमार है. अब परिवारवालों को लगता है कि किसी ने उनके घर औऱ बहू पर काला जादू किया है. तांत्रिक के कहने पर उन्हें यकीन हो चला है कि उनकी बहू 7 दिनों में मर जाएगी. लिहाजा घरवाले बहू को इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर नहीं जा रहे.