¡Sorpréndeme!

राजस्थान- CBI विवाद पर राहुल गांधी बोले II Rahul Gandhi Says Rafael case could investigated therefore removed CBI director

2018-10-24 502 Dailymotion

राजस्थान के झालावाड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले की जांच हो सकती थी इसलिए केन्द्र सरकार ने उन्हें कल रात हटा दिया।

राहुल ने कहा कि किसानों का पैसा माफ नहीं हो सकता है लेकिन बिजनेसमैनों का हो जाता है और हिन्दुस्तान के हर चोर का पैसा सफेद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात को पूरा देश समझ चुका है। केन्द्र सरकार ने 15 लाख और रोजगार का वादा किया था क्या ये वादे पूरे हुए।
https://www.livehindustan.com/national/story-rajasthan-rahul-gandhi-says-rafael-case-could-investigated-therefore-removed-cbi-director-2235717.html