¡Sorpréndeme!

Rakesh Asthana corruption case: CBI में दरार, क्या करे सरकार?

2018-10-23 1 Dailymotion

आज की बहस देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में मचे घमासान पर है...आज बहस होगी कि सीबीआई में दरार पर क्या करे सरकार....हमारे साथ एक बड़ा पैनल मौजूद है....हम चर्चा की शुरुआत करें उससे पहले आपको पूरी खबर बता देते हैं...दरअसल सीबीआई के निदेशक और स्पेशल डायरेक्टर के बीच विवाद चल रहा है....घूस लेने के एक मामले में सीबीआई ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना समेत कई अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है...सीबीआई ने डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार को इस मामले में गिरफ्तार भी किया ..इतना ही नहीं जांच के सिलसिले में सीबीआई ने अपने ही मुख्यालय में छापेमारी भी की...हालांकि राकेश अस्थाना ने आरोप लगाया है कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा उन्हें फंसा रहे हैं,,,,,,, राकेश अस्थाना ने कैबिनेट सचिव को चिट्ठी भी लिखी है...वहीं आलोक वर्मा ने इस मामले में प्रधानमंत्री से मुलाकात की....अब सवाल ये है कि दो सबसे बड़े अफसरों की लड़ाई की वजह से साख पर उठ रहे सवाल से सीबीआई कैसे बचेगी....उससे भी बड़ा सवाल ये है कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में दरार पर अब सरकार क्या करेगी.....क्योंकि राकेश अस्थाना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है...और इसी संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए हमारे साथ एक पैनल मौजूद है