bareilly VHP leader rahul gupta scolded inspector on phone
बरेली। हाल ही में यूपी के मेरठ में विवादास्पद कारणों के चलते एक दरोगा को भाजपा पार्षद के द्वारा पीटने का मामला सामने आया था वहीं अब इसी से मिलता-जुलता एक और मामला सामने आया है। बरेली में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को जमकर हड़काया और जेल भिजवाने तक की धमकी दे डाली। धमकी का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इससे साफ है कि यूपी में पुलिस का इक़बाल खत्म होता जा रहा है।