¡Sorpréndeme!

राजस्थान: शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने वर्दी पहनकर मचाया उत्पात, बेवजह युवक से की मारपीट

2018-10-20 116 Dailymotion

rajasthan police drunk AND FIGHT WITH A GUY IN JHALAWAR

राजस्थान के झालावाड़ जिले के बस स्टैंड पर एक पुलिस कांस्टेबल ने शराब के नशे में एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। कांस्टेबल वर्दी पहनकर शराब के नशे में इतना धुत था कि उसने बेवजह ही युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बकानी निवासी प्रमोद गुप्ता रात 12 बजे मेहमानों को लेने के लिए बस स्टैंड पर आया हुआ था। तभी वहां पर बकानी थाने में तैनात कांस्टेबल मुकेश मीणा शराब के नशे में आ गए। प्रमोद गुप्ता जब घर जाने लगा तो कांस्टेबल मुकेश मीणा ने गाली देकर उसको रोका और शराब व वर्दी का रौब दिखाते हुए प्रमोद गुप्ता के थप्पड़ मार दिया।