¡Sorpréndeme!

सबरीमाला मंदिर II Devotee protest against supreme court verdict on women entry in sabarimala mandir

2018-10-19 521 Dailymotion

केरल के प्रसिद्ध मंदिर सबरीमाला मंदिर के द्वार खुले हुए तीन दिन हो गए हैं लेकिन भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं का विरोध अब भी जारी है। श्रद्धालु सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसमें मंदिर में महिलाओं की एंट्री से बैन हटा दिया गया है। यानी अब मंदिर में हर उम्र की महिलाएं प्रवेश कर सकेंगे। लेकिन श्रद्धालु, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसल का विरोध कर रहे हैं।

https://www.livehindustan.com/national/story-devotee-protest-against-supreme-court-verdict-on-women-entry-in-sabarimala-mandir-2228693.html