¡Sorpréndeme!

वाराणसी- रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतला का दहन

2018-10-19 2 Dailymotion

दशानन का अंत हुआ और उसके अधर्म का साम्राज्य ढह गया। गुरुवार को डीरेका के प्रसिद्ध दशहरा मेले में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतला का दहन होते ही जय श्रीराम के उद्घोष से स्टेडियम और आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। गुरुवार शाम चार बजे से तीन घंटे तक चली रामलीला के संगीतमय मंचन के बाद पुतला दहन किया गया।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-the-end-of-dashanan-the-kingdom-of-the-ruined-unrighteous-2228195.html