¡Sorpréndeme!

गोंडा में महाष्टमी पर एक साथ जल उठी 1500 दीपों की श्रद्धा माला

2018-10-18 333 Dailymotion

नवरात्र के पावन पर्व पर बुधवार को दुर्गा अष्टमी की देर शाम श्री नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी स्टेशन रोड इटियाथोक के पंडाल में आसपास क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने पहुचकर दीप प्रज्वलन में भाग लिया। पंडाल में महिलाओं ने 1500 दीपों को प्रज्वलित किया।