¡Sorpréndeme!

'कंगाल' हो गई है AAPII AAP makes appeal for donations II Aap Ka DAAN, Rashtra Ka Nirmaan

2018-10-16 3,581 Dailymotion

आम आदमी पार्टी ने तालकटोरा स्टेडियम में सोमवार को पार्टी के मासिक चंदा अभियान का आगाज किया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अगर आप ईमानदार सरकार दोबारा चाहते हैं तो ‘आप’ को चंदा देना पड़ेगा। इस मौके पर ‘आप’ से जुड़ने और चंदा देने के लिए मोबाइल नंबर (9871010101) नंबर भी जारी किया। इस पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी पार्टी से जुड़ सकता है और मन मुताबिक चंदा दे सकता है।

https://www.livehindustan.com/ncr/story-aap-is-kangaal-donate-so-we-can-contest-polls-appeals-arvind-kejriwal-2224682.html