¡Sorpréndeme!

'फांसी का फंदा' डालकर बिजली विभाग पहुंचा रिटायर कर्मचारी, पूछा- क्यों आया इतना बिल?

2018-10-12 74 Dailymotion

ajmer retired employee of electricity department tried to attempt extreme attempt

अजमेर। अजमेर के विद्युत वितरण निगम के हाथीभाटा स्थित टाटा पावर के कार्यालय में पूर्व विद्युतकर्मी ने जमकर हंमामा किया। फांसी का फंदा लगाकर पहुंचे विद्युतकर्मी ने बिजली का बिल अधिक आने का रोष जताया। उसने बिल की राशि कम नहीं करने पर कार्यालय में ही आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली। अजमेर के अंदरकोट निवासी अनवर मौहम्मद ने बताया कि वह विद्युत विभाग से रिटायर्ड है। उसके घर में सुख सुविधा के साधन नहीं होने के बावजूद भी बिजली का बिल साढ़े 6 हजार रूपये आया है जो कि वह भरने में असमर्थ है।