american boy beats delhi girl in vrindavan then showed knife to police
वृंदावन। यूपी के वृंदावन में विदेशी युवक द्वारा एक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सोसायटी पहुंची पुलिस ने जब विदेशी युवक से जानकारी लेना चाही तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया। अमेरिका के रहने वाले इस शख्स ने इस कदर हंगामा किया कि उसको काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।