¡Sorpréndeme!

'अपने ही घर' अमेठी में घेरे गए राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा कांग्रेस की वजह से बंद हुआ फूड पार्क

2018-10-11 245 Dailymotion

the reason behnd close food parks accused on congress bjp said in amethi

अमेठी। पांच राज्यों के चुनाव को लेकर आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इसके बाद ही देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद होना है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही 2019 का मौका गंवाना नहीं चाहता। इस परिपेक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां राफेल के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर हैं। वहीं बीजेपी भी पूरे तौर पर मैदान में डटी है। गुरुवार को जब राहुल गांधी राफेल पर घपले का आरोप लगाकर हमला बोल रहे थे। दूसरी ओर उनके संसदीय क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष ने फूड पार्क एवं राहुल के विकास प्रतिनिधि को लेकर बड़ा हमला किया है।