¡Sorpréndeme!

एमजे अकबर की पैरवी करने पर उदित राज को घेरा स्वाति मालीवाल ने, #MeToo किया समर्थन IDCW chairperson lauds #MeToo movement

2018-10-10 277 Dailymotion

भारत की मीडिया और बॉलीवुड में बढ़ते 'मी टू' अभियान पर भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार को सवाल किया कि महिलाएं कथित घटना के 1० साल बाद अपनी कहानियों के साथ क्यों आ रही हैं और उन्होंने इसे एक 'गलत चलन' की शुरुआत करार दिया। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद ने बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर का समर्थन किया और दस साल बाद तनुश्री दत्ता के आवाज उठाने पर भी सवाल उठाए। कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ महिलाओं द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। इसमें अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ लगाए गए आरोप शामिल हैं।
https://www.livehindustan.com/national/story-bjp-mp-udit-raj-backs-nana-patekar-says-metoo-movement-beginning-of-a-wrong-practice-2213849.html