लखीमपुरखीरी से सटे दस किलोमीटर दायरे में मच रहे बाघ के शोर के बीच एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक साथ कई तेंदुए दिखाई दे रहे है। साथ एक तेदुए को चहल कदमी करते हुए टार्च की तेज रोशनी में होना दिखाया गया है।