¡Sorpréndeme!

बिग बॉस 12 में अनूप और जसलीन का ब्रेकअप हो चुका है

2018-10-05 168 Dailymotion

बिग बॉस का ये सीजन जबसे शुरू हुआ है तबसे ही अनूप जलोटा और जसलीन चर्चा में हैं। दोनों कभी एक दूसरे को प्यार करते हैं तो कभी लड़ते हैं। अब लास्ट टास्क के दौरान अनूप ने जसलीन से ब्रेकअप ले लिया था, लेकिन अब जल्द ही आप उनको रोमांटिक डेट एंजॉय करते हुए देखेंगे। दरअसल, कलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों एक रोमांटिक डांस करते हैं। अनूप अपने घुटनों पर बैठकर जसलीन को आई लव यू कहते हैं और जसलीन शर्मा कर उन्हें गले लगाकर लव यू कहती हैं।