¡Sorpréndeme!

बुलंदशहर के प्रवीण आज नजर आएंगे केबीसी की हॉट सीट पर, सुनाएंगे शौर्य गाथा

2018-10-05 215 Dailymotion

Praveen Kumar of Bulandshahr will be seen in KBC

बुलंदशहर। 26/11 मुंबई के ताज होटल में हुए आंतकी हमले के हीरो मरीन कमांडो प्रवीण कुमार आज अमिताभ बच्चन के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर नजर आएंगे। शो के दौरान प्रवीण आतंकवादियों को मुंहतोड़ जबाव देने की शौर्य गाथा सुनाएंगे। बता दें कि सोनी टीवी पर इस शो का प्रसारण शुक्रवार को होगा।

बुलंदशहर जिले के भटौना गांव निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 10 में पहली बार केबीसी कर्मवीर सेगमेंट शुरू हुई है। जो हर शुक्रवार को सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। बता दें कि 5 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले शो में प्रवीन भी नजर आएंगे।