¡Sorpréndeme!

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना बोली- मेरे पति के कातिल को 'सिंघम' मत बनाओ !: लखनऊ

2018-10-04 1 Dailymotion

भारत की बात में आज सबसे पहले बात लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड की । ज़रा सोचिए, जिस पुलिस से किसी भी इंसान को मदद की उम्मीद होती है. जिस पुलिस को देखकर जनता सुरक्षित महसूस करती है. अगर वही पुलिस किसी को बेवजह मौत की नींद सुला दे और फिर आरोपी को बचाने के लिए पुलिस महकमा एकजुट होकर मुहिम चलाने लगे. उसे हीरो बनाने की कवायद शुरू हो जाए. तो पीड़ित के दिल पर क्या गुजरेगी ? विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना भी इसी दर्द से गुजर रही हैं । उनकी जुबान पर इस वक्त सिर्फ एक ही बात है. प्लीज़ मेरे पति के कातिल को सिंघम मत बनाओ.