drunk man beat policeman openly in bijnor
बिजनौर। यूपी के बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक शराबी युवक से कहासुनी होने पर युवक ने सरे राह पुलिस की पिटाई कर डाली। सिपाही को पिटता देख वहां खड़े किसी भी ने सिपाही को बचाने की कोशिश नहीं की। शराबी युवक के परिवार वाले भी सिपाही को पीटते हुए कैमरे में कैद हो गए। इन लोगों ने काफी देर तक सिपाही के साथ मारपीट की और वर्दी तक फाड़ डाली। इस मारपीट में सिपाही घायल हो गया है। इस मारपीट की सूचना पर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 लोगों को गिरफ्तार करने की बात बताई है।