deputy cm kewshav prasad maurya said ther is no chances to allince with shivpal yadav's party
कानपुर। क्या शिवपाल की पार्टी का बीजेपी में विलय हो सकता है? क्या शिवपाल बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं? महागठबंधन के जवाब में बीजेपी के किन दलों के साथ समझौता कर सकती है? इन सभी सवालों के जवाब यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दिए। वह कानपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ी केंद्र सरकार एक बार फिर एक्शन मोड में है। केंद्र की सियासत में दिल्ली की राजगद्दी तक पहुंचने में यूपी की अहम भूमिका है। यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यूपी पर खास फोकस है। केंद्र की मंशा भांप यूपी की योगी सरकार और उसके मंत्री पूरे दमखम के साथ सड़कों पर उतर आए हैं।