sub inspector extreme step in farrukhabad
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को तीन गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद दारोगा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला मंगलाव को आवास विकास में स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा का शुभारम्भ करने के लिये आये थे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री के आगमन पर फतेहगढ़ में तैनात दारोगा तार बाबू पुत्र मेबाराम निवासी नगला सोना फिरोजाबाद की ड्यूटी लगई गई थी। साथ में गए सिपाहियों ने बताया वह लोग मंत्री के काफिले का इंतजार कर रहे थे। दारोगा कुर्सी पर बैठ कर फोन से किसी से बात कर रहे थे।