¡Sorpréndeme!

आगरा में खुले में बियर पीते दिखे यूपी पुलिस के दो सिपाही, वर्दी में वीडियो वायरल

2018-10-01 4,730 Dailymotion

2 policemen caught drinking beer in public place video goes viral

आगरा। लखनऊ में जहां कॉन्सटेबल द्वारा एप्पल के एरिया मैनेजर की हत्या के बाद यूपी पुलिस की छवि दागदार हुई हैं वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की पुलिस ने शायद इससे सीख नहीं ली है। आगरा में पुलिसवालों का जो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो कॉन्सटेबल वर्दी पहनकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। शराब पीने के दौरान किसी ने उनकी वीडियो बना ली सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद एक बार फिर यूपी पुलिस की खूब फजीहत हो रही है।