¡Sorpréndeme!

मगध विश्चविद्यालय: प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़, बस में लगाई आग

2018-09-29 2,199 Dailymotion

मगध यूनिवर्सिटी से सम्बद्धता रद्द किये गए कॉलेज के छात्रों का आंदोलन गहराता जा रहा है। सम्बद्धता रद्द किए गए कॉलेज के छात्रों को पार्ट 3 की परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है। इससे गुस्साएं छात्रों ने शनिवार को प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी है। एक बस में आग लगा दी गयी है।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-magadh-university-student-protest-for-the-admit-card-in-bihar-2197230.html