asaram supporter Shilpi gets free by the order of rajsathan highcourt
जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण के मामले में सजयाफ्ता आसाराम के साथ सहयोगी शिल्पी को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शिल्पी की सजा स्थगित करने यानि निलम्बन के आदेश दे दिए हैं। अब शिल्पी जेल से बाहर आ जाएगी। नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम को एससी एसटी कोर्ट ने 25 अप्रैल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वहीं कोर्ट ने षड्यंत्र की मुख्य सूत्रधार मानते हुए सहयोगी शिल्पी को 20 साल की सजा के आदेश दिए थे।