¡Sorpréndeme!

विवेक की मौत पर चाचा ने उठाये सवाल, कहा पुलिस को संदेह था तो वह कमर के नीचे गोली मारती

2018-09-29 503 Dailymotion

Vivek's uncle Tilakraj Tiwari questions on the functioning of up Police

सुल्तानपुर। राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने के मामले में अब चाचा तिलकराज तिवारी का बयान सामने आया है। विवेक के चाचा तिलकराज तिवारी ने पुलिसकर्मियों पर हत्या करने कहा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अगर कार से टक्कर मारी गई थी तो गोली गाड़ी के टायर या शरीर के निचले हिस्से पर मारनी चाहिए थी। गले में गोली मारने का मतलब एनकाउंटर होता है। बता दें कि विवेक के चाचा तिलकराज तिवारी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है।