¡Sorpréndeme!

यूपी: क्लास बदलते ही बदल जा रहा है तुलसीदास का जन्मस्थान, बच्चे पढ़ रहे हैं दो अलग-अलग इतिहास

2018-09-27 18 Dailymotion

children are studying two different history of Tulsidas birthplace as changing in books

फर्रुखाबाद। प्रदेश में सरकार सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों की किताबों के पाठों में अलग अलग किस्से लिख रही है। माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सातवीम की किताब मंजरी में तुलसीदास पाठ में रामचरितमानस के रचनाकार तुलसीदास जीवन चरित्र में उनका जन्म स्थान एटा जिले के सोरो में होना बताया गया है।