¡Sorpréndeme!

Aligarh Traffic Police News Traffic Police II अलीगढ़ में युवक की दबंगई, ट्रैफिक कर्मी के साथ की अभद्रता

2018-09-27 1,077 Dailymotion

वाहन चेकिंग के दौरान दौरान एक युवक ने ट्रैफिक कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी, होमगार्ड ने विरोध किया तो उसे पीट डाला। दरोगा ने वीडियो बनाई तो उनका भी मोबाइल तोड़ डाला।आरोपी को थाने पहूंचाया है।

घटना सुबह क्वार्सी चौराहा की है।ट्रैफिक पुलिस यहां सुबह वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार को रोक लिया। युवक ने कर्मियों से नोकझोंक शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा। इसकी वीडियो बना रहे दरोगा को देखते ही युवक भड़क गया। दरोगा से भी मारपीट कर दी। दरोगा का मोबाइल भी तोड़ दिया। सूचना पर आई पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी राजू वाल्मीकि नगर निगम में सफाई कर्मचारी है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-cleaner-traffic-si-homeguard-beat-commotion-2193929.html