¡Sorpréndeme!

पीएम मोदी के हवाई अडडों के दावों का आजम ने उड़ाया मजाक, कहा चोरों को भागने की सुविधा हो गई

2018-09-26 427 Dailymotion

SP leader Azam Khan attack on PM Narendra Modi

रामपुर। हवाई अड्डों के निर्माण को लेकर सपा नेता आजम खान ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में एयरपोर्ट निर्माण एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे रईसों और पूंजीपतियों को बड़ा आराम मिलेगा। उन्होंने कहा कि हवाई जहाजों में राफेल के लोग चलेंगे। इस में देश को लूटने वाले भगोड़ों आसानी से भाग जायेगे।

आजम खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी को इसलिए प्रधानमंत्री होना चाहिए था, क्योकि वह गरीबों के नेता है। उन्होंने कहा कि गरीब हवाई जहाज में नहीं चलता। गरीबों के पैसों से ये हवाई अड्डों बने है, लेकिन गरीब के लिए हवाई अड्डा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह देश वासियों को ले विचार करने की बात है। उन्होंने कहा इतना पैसा हवाई अड्डों में लगया गया आगर ये पैसा बस अड्डा में लगाया जाता तो शायद गरीबों को फायदा पहुंचता।