¡Sorpréndeme!

यूपी: बैग चोरी होने के डर से साधु चढ़ा पेड़ के उपर, दमकल कर्मियों ने जाल के सहारे नीचे उतारा

2018-09-25 1,159 Dailymotion

sadhu fear to miss his bag thats why he climb on tree kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। फजलगंज की रेलवे कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक अधेड़ साधु पीपल के पेड़ पर चढ़कर सबसे ऊंची डाल पर बैठ गया और साधु वहां से पेड़ से कूदने की धमकी देने लगा वहां रहने वाले लोग उसकी बात सुनकर डर गए और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। तुरंत पेड़ के सहारे से सीढ़ी लगाकर उसको उतारने की कोशिश होने लगी। सात-आठ लोगों ने नीचे एक बड़ी सी दरी को आपातकाल जाल की तरह उपयोग में लाने के लिए उसे पकड़ कर खड़े हो गए कि अगर साधु ऊपर से नीचे गिरता है तो उसे चोट न लगे। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे दमकल कर्मी पेड़ से नीचे उतार ले आए।