¡Sorpréndeme!

राजस्थान: बस चालक की लापरवाही से स्कूल बस जा फंसी अंडरपास में, ड्राइवर फूंक रहा था बीड़ी

2018-09-24 397 Dailymotion

school bus driver smoke during school bus jam in underpass in ajmer

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पिछले 48 घंटों से बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह पानी भरा हुआ है। पीपलाज के पास स्थित अंडरपास में भी पानी भर जाने तथा स्कूल बस चालक के लापरवाही के कारण इस बाढ़ में 20 स्कूली बच्चे फंस गए और उनकी जान आफत में आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला।

अजमेर के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर अंडरपास में सोमवार सुबह चालक की लापरवाही से खरवा स्थित सन ब्राईट स्कूल की बस पानी में फंस गई। बस में स्कूल के 20 बच्चे सवार थे। जब बस में पानी भरने लगा तब सभी बच्चों ने रोना और चिल्लाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही ब्यावर सदर थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए आश्वस्त किया।