¡Sorpréndeme!

इंदौर: चोरों ने लालबाग के राजा की मुर्ति से चुराया हजारों रुपये का हार, देखें वीडियो

2018-09-22 252 Dailymotion

jewellery worth thousands stolen from king of lal bag's statue

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की जयरामपुर कालोनी में लालबाग के राजा की भव्य मूर्ति लगाई गई है, इस मूर्ति पर कई सोने के आभूषण और नकदी की माला चढ़ी हुई है। शुक्रवार को एक चोर की निगाहें भगवान गणपति के 25 हजार रुपये के हार पर पड़ गई। चोर ने हार को बड़ी ही चालाकी के साथ चुरा लिया। चोरी के पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के मुताबिक, जयरामपुर कॉलोनी में सिद्धिविनायक गणेश मित्र मंडल द्वारा गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यहां गणपति उत्सव के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है। शुक्रवार की सुबह एक चोर इस पंडाल में पहुंचा और 25 हजार के नोटों का पहना हुआ हार चोर करके ले गया। चोरी की ये घटना पंडाल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना देखी जा सकती है।