¡Sorpréndeme!

चोरी के जुर्म में भीड़ ने नाबालिक को पेड़ सें बांधकर की पिटाई, चीनी छिड़क उसे किया चिटिंयों के हवाले

2018-09-22 93 Dailymotion

crowed beat a Minorboy on the name of theft in patna

पटना। बिहार के पटना में एक बार फिर भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लिया और खुद को कानून को उपर समझा। पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक नाबालिक को चोरी करने के जुर्म में तालिबानी सजा दी है। घटना इशोपुर मोहल्ले के अधपा कॉलोनी का है। जहां भीड़ ने एक नाबालिग को चोर करार देते हुए उसे तालिबानी सजा दिया। भीड़ ने पहले नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटा उसके बाद उसके सारे कपड़े उतार उसे सबके सामने नंगा कर दिया।