¡Sorpréndeme!

यूपी: घूस की मांग कर रहे पुलिसवाले की ऑडियो को पीड़ित ने किया वायरल, मिट्टी के लिए मांगा पैसा

2018-09-22 406 Dailymotion

addict police arrest man for money and bribe in moradabad

मुरादाबाद। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही अपने प्रदेश की पुलिस को सुधरने व भ्रष्टाचार मुक्त होने के लिए लाख नसीहते देते हों। मगर पुलिस है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। मामला इस बार पुलिस कर्मी के रिश्वत खोरी का है। जिसका पीड़ित व्यक्ति ने ऑडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया है।

थाना भगतपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने शिकायत एसएसपी मुरादाबाद से की है। पीड़ित की माने तो पीड़ित आबिद अली थाना भगतपुर के ग्राम उधोपुरा का रहने वाला है। वो अपना घर बनाने के लिए खेत से मिट्टी उठाने की अनुमति लेने अपने चौकी इंचार्ज धीर सिंह से परमिशन लेने गया था। तब इंचार्ज और चौकी में मौजूद सिपाही अनिल, राहुल, तपन परमिशन के नाम पर पहले तो दावत की पेशकश रख दी। जब पीड़ित ने इन पुलिस कर्मियों की पेशकश को पूरा कर दिया, तब इंचार्ज ने परमिशन दे दी।