¡Sorpréndeme!

घर में रखते हैं कैश या गहने तो हो जाएं सावधान, चोरी का लाइव वीडियो

2018-09-22 3,351 Dailymotion

live video viral of steel cash and jwellery in home from Bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में लाइव चोरी का मामला सामने आया है। यहां घर में काम करने वाली नौकरानी घर में काम करने के दौरान चोरी करती थी। घरवालों ने नौकरानी पर नजर रखने के लिए हर कमरे में मोबाइल के कैमरे को रिकार्डिंग मोड़ पर लगा कर रखा दिया। जिसमें नौकरानी की चोरी करते हुए वीडियो कैद हो गई। वो भी एक दो नहीं बल्कि कई दिन की चोरी की लाइव वीडियो कैद हुई, जिसके बाद नौकरानी की पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।