¡Sorpréndeme!

पोस्मार्टम करने के चपरासी लेता था पैसा, वीडियो वायरल होने पर नौकरी से धोना पड़ा हाथ

2018-09-20 26 Dailymotion

peon used to take money for postmortem, video viral

चन्दौली। पैसे की भूख इंसान को इंसान से हैवान बना दिया है। शायद यही वजह है की अब मौत के बाद भी शवों के सौदे हो रहे हैं। पोस्मार्टम हाउस में खरीद फरोख्त का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का है जहां पोस्टमार्टम हाउस में तैनात चपरासी अनिल कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो खुलेआम पोस्मार्टम हाउस में शव रखने और पोस्मार्टम करने के पैसे मृतक के परिजनों से मांग रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे मामले की खुद सीएमओ ने जांच की और आरोप को सही पाए जाने पर स्वीपर और चपरासी का काम करने वाले अनिल कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई।