manoj tiwari broke the sealed lock of a house in an unauthorised colony, fir resigtered
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी एक सीलबंद घर का ताला तोड़े जाने के कथित वीडियो सामने आने के बाद मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डीएमसी एक्ट 461 और 465 के तहत मामला दर्ज किया गया है।