¡Sorpréndeme!

आंख खोलकर खाए चॉकलेट नहीं तो जा सकती है जान!

2018-09-15 663 Dailymotion

bareilly boy found worms in his cadbury fruit and nuts chocolate

चॉकलेट खाने के शौकीन लोगों के लिए बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस खबर को पढ़ने के बाद या तो आप चॉकलेट खाना ही छोड़ देंगे या फिर आप शायद ही चाकलेट खाते वक्त पहले जैसा सहज महसूस कर सकेंगे। बरेली के एक युवक ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक दुकान से एक नामी कंपनी की चॉकलेट खरीदी थी। उसके बाद जैसे ही युवक ने चॉकलेट खाने के लिए रेपर फाड़ा वैसे ही कई जिंदा कीड़े बाहर आ गए और कई मरे कीड़े चॉकलेट पर चिपके मिले। ये देखकर तो युवक के होश उड़ गए। बाद में युवक ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।