¡Sorpréndeme!

विवादित बयानों के लिए मशहूर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का 'हनुमान' अवतार

2018-09-13 332 Dailymotion

balia BJP MLA surendra singh seen different role

अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को हनुमान जी के फॉर्म में नजर आए। विनाशकारी रूप ले चुकी गंगा से आधी कट चुकी रिंग बांध को कटने से बचाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मिलकर विधायक जी ने बड़ी मेहनत की। इस दौरान विधायक अपने सिर पर ईंट, बोल्डर और बालू की बोरिया भरकर रिंग बंधे को टूटने से बचाते नजर आए। बलिया में रिंग बांध का बंधा टूटने की कगार पर है। ऐसे में पर 50 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाएगी। फिलहाल एहतियात के तौर पर NDRF जवानों को तैनात कर दिया गया है और बंधे को बनाने में हुई भ्रष्टाचार को जाँच के भी आदेश दे दिए गए हैं।