motivational story woman sold a part of her house to make the village road
नोएडा। भले ही प्रदेश में विकास कार्यों के तमाम दावे किये जा रहे हो लेकिन आज भी कई जगह लोगों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला। यहां जिला प्रशासन की उदासीनता से परेशान होकर एक महिला ने खुद ही कंकरीट की सड़क बनवा दी। महिला ने गांव की सड़क बनवाने के लिए अपने घर का एक हिस्सा भी बेच दिया।
250 मीटर लंब रास्ते पर कंक्रीट की सड़क बनवाई
55 साल की राजेश देवी ने करीब 250 मीटर लंबे रास्ते पर कंक्रीट की सड़क बनवाई दी। इसके लिए राजेश देवी को अपने मकान का एक हिस्सा बेचना पड़ा। महिला ने बताया कि जिला प्रशासन और नेताओं की उदासीनता के चलते यह निर्णय लिया। बता दें कि राजेश देवी दादरी क्षेत्र के गांव दादोपुर खटाना गांव की रहने वाली है।