¡Sorpréndeme!

यूपी: अजगर निकलने से मचा हडकंप, इसकी लंबाई ने किया सबको चकित, देखें वीडियो

2018-09-12 619 Dailymotion

long python caught in hapud district forest team catch the python

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित पिलखुवा में हडकंप उस वक्त मच गया जब वहां के लोगों ने एक 15 फीट बड़े अजगर को अपने आस-पास पाया। लोगों ने अजगर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पिलर ए -145 के पास एक गड्ढे से निकलते देखा जिसके बाद लोगों में हडकंप मच गया। मौजूद लोगों ने चतुराई दिखाते हुए इस बात की सूचना वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ कर ले गई और उसे जंगल में लोगों से दूर छोड़ दिया।