¡Sorpréndeme!

ये बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं है तो और क्‍या? क्या नितीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार?

2018-09-11 9 Dailymotion

क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस चाहिए। आज की तारीख़ में जिस तरह के क्राइम हो रहे हैं उसमें निपटने के लिए आपको ट्रेंड पुलिस बल चाहिए।
जिन्हें भीड़तंत्र को हैंडल करने की ट्रेनिंग की। क्योंकि ये सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रही है। परंपरागत अपराध पर काबू के लिए अनुसंधान के बेहतर और आधुनिक तौर-तरीके चाहिए। जिससे अपराधी कोर्ट से छून न पाएं। लेकिन इन मामलों में पूरे देश की हालत फिसड्डी है। बिहार की हालत तो और भी ज्यादा बद्दतर है। हम बारी-बारी से कुछ आंकड़े आपके सामने रखते हैं. जो आंखे खोल देने वाली है ।