¡Sorpréndeme!

इस जगह सामने आया ऑनर किलिंग का मामला, प्रेमिका का शव खेत में फेंका

2018-09-11 52 Dailymotion

farrukhabad honor killing start again unknown killed female
फार्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद स्थित मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का अंत हो गया। प्रेमिका का शव खेत में पड़ा पाया गया। जबकि प्रेमी की अस्पताल में मौत हो गई। प्रेमी और प्रेमिका की मौत पर ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। छात्रा के गले में रस्सी के निशान मिले हैं। जिस दिन ये घटना हुई उस दिन लड़की के पिता उसके रिश्ते के लिए लड़का देखने गए थे।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नकटपुर निवासी आरती पुत्री शेर सिंह राजपूत की बीती रात हत्या कर शव खेत में फेंका दिया गया। परिजनों की माने तो रात लगभग 12 बजे आरती शौच के लिए उठी थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो अन्य परिजनों के साथ उसको तलाश करना शुरू कर दिया। काफी देर तलाश करने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन सुबह होने का इंतजार करने लगे और घर लौट गए। सुबह छात्रा आरती की लाश घर से लगभग 100 मीटर दूर एक खेत में पड़ी मिली।